July 6, 2024 01:08:12
post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Punjab, Haryana & Himachal

Breaking: पंजाब में सरकारी दफ्तरों की Timing को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़ें...

post-img

पंजाब के सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।पंजाब डेस्कः पंजाब के सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब सरकार सरकारी दफ्तरों का समय 3 जोन में बांटने की तैयारी में है। इस बता का ऐलान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में TIECON स्टार्ट-अप समारोह दौरान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार एक नई स्कीम लागू करने की योजना बना रही है, जिससे सरकारी दफ्तरों को 3 जोन में बांटा जाएगा। हर जोन में दफ्तरों का शुरू और छुट्टी का समय अलग-अलग होगा।  सी.एम. मान ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य बिजली की बचत और आवाजाही की भीड़ को कम करना है। योजना मुताबिक कुछ दफ्तर सुबह 8 बजे, कुछ सुबह 9 बजे और कुछ सुबह 10 बजे शुरू होंगे। बंद होने का समय भी इस अनुसार अलग-अलग होगा। 

Related Post