July 6, 2024 01:42:43
post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Punjab, Haryana & Himachal

पानीपत प्रशासन ने भी किसानों को रोकने की तैयारी शुरू की | हाल्दाना बॉर्डर पर आठ कंपनियों की गई तैनात

post-img

देशभर के किसानों के दिल्ली कूच के फैसले के बाद हरियाणा में तमाम जगहों पर पुलिस, पैरामिल्ट्री फोर्स, BSF ने मोर्चा संभाला लिया है। अनेकों बॉर्डर पर नाकाबंदी, किलेबन्दी, बैरिकेडिंग समेत अन्य बैरियर लगाकर रास्तों को बंद किया गया है। इसी बीच पानीपत जिले के समालखा कस्बे में नेशनल हाईवे 44 पर जीटी रोड पर हल्दाना बॉर्डर पर पुलिस और फोर्स की तैनाती कर दी गई है।जिला प्रशासन किसी भी सूरत में किसानों को दिल्ली कूच नहीं करने देने के इरादे से तैयारी कर चुका है। गांव पट्टीकल्याण के पास पानीपत और सोनीपत पुलिस ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी की तैयारी की है। नाका बनाने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेड, पत्थर अधिक संख्या में मंगवाए गए हैं। किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन मशीन, वज्र वाहन, क्रेन मौके पर मौजूद है। इनके अलावा करीब 6 गाड़ियां फायर ब्रिगेड़, 4 एंबुलेंस भी मौके पर खड़ी की गई है।समालखा में जायजा लेने के लिए सोनीपत DCP ईस्ट गौरव राजपुरोहित, ACP गन्नौर गोरखपाल राणा समेत पानीपत पुलिस अधिकारी हल्दाना बॉर्डर पर पहुंचे। DCP ने कहा कि पानीपत और सोनीपत पुलिस की ज्वाइंट टीमें यहां तैनात रहेगी। सोनीपत की 2 पुलिस की टीमें और 2 अर्ध सैनिक टुकड़ियां यहां तैनात कर दी गई है।इसके अलावा पानीपत की 4 टीमें यहां तैनात है। यहां जरूरत पड़ने पर अलग-अलग तरीके की बैरिकेडिंग की जाएगी। जिसमें कंटीली तारें, पत्थर आदि है। अगर किसानों की गाड़ियां यहां आई तो पुलिस के पास व्यापाक बंदोबस्त है। फिलहाल यहां ट्रैफिक पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। अगर ट्रैफिक रोकने की जरूरत पड़ी तो लोगों को पहले ही सूचित किया जाएगा।

Related Post