DECEMBER 9, 2022
post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Crime

एक ही प्रूफ पर कई वीआईवी सिम कार्ड जारी करने पर दो दुकानदारों पर अलग-अलग केस दर्ज

post-img

एक ही प्रूफ पर कई वीआईवी सिम कार्ड जारी करने पर दो दुकानदारों पर अलग-अलग केस दर्ज

राजपुरा, 23 मई  : सदर पुलिस राजपुरा व सिटी पुलिस राजपुरा ने कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर एक ही प्रूफ पर कई वीआईपी सिम जारी करने के अरोप में दो अलग-अलग केस दर्ज कर बनती कार्यवाई शुरू कर दी है पर अरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ के बाहर बताए जा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार वोडाफोन कम्पनी के जरनल मैनेजर निवासी एसएएस नगर मोहाली की शिकायत पर हरविंदर सिंह निवासी उप्पलहेड़ी के खिलाफ एक ही प्रूफ पर कई वीआईपी कम्पनी के कई सिम कार्ड जारी करने के अरोप में धारा 419, 420, 468, 471, 120 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की बनती कार्यवाई सदर पुलिस ने शुरू कर दी है।

इस तरह सिटी पुलिस ने भी नोडल अफसर वोडाफोन, आईडीया, एसएएस नगर मोहाली की शिकायत पर नवदीप टेलिकाम राजपुरा निवासी मकान नम्बर 773 के खिलाफ धारा 419, 420, 468, 471, 120 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उक्त अरोपी भी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है।

Related Post