DECEMBER 9, 2022
post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Latest update

अमन अरोड़ा द्वारा अगले महीने से पंजाब भर में प्लेसमेंट मुहिम शुरू करने के लिए अधिकारियों को कमर कसने

post-img

अमन अरोड़ा द्वारा अगले महीने से पंजाब भर में प्लेसमेंट मुहिम शुरू करने के लिए अधिकारियों को कमर कसने के निर्देश  
रोजग़ार सृजन मंत्री द्वारा स्टार्टअप चैलेंज मुकाबलों के विजेताओं के साथ बातचीत  
चंडीगढ़, 25 मई : 
मुख्यमंत्री स. भगवंत मान की प्रतिबद्धता के अनुसार राज्य के नौजवानों को रोजग़ार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाने के लिए पंजाब के रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने विभाग के अधिकारियों को अगले महीने से पंजाब भर में प्लेसमेंट मुहिम शुरू करने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।  
यहाँ पेडा कॉम्पलैक्स में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री अमन अरोड़ा ने अधिकारियों को स्थानीय उद्योगों के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए कहा, जिससे उनकी रोजग़ार सम्बन्धी ज़रूरतों के बारे में पता लगाया जा सके। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि विभाग के अधिकारियों का ध्यान केवल रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के बजाय विभाग के पास पहले से रजिस्टर नौजवानों को रोजग़ार प्राप्त कर मानव संसाधन में तबदील करने पर होना चाहिए।  
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्लेसमेंट सैल और जि़ला रोजग़ार एवं उद्यम ब्यूरो (डी.बी.ई.ई.) को नौजवानों में पसंदीदा बनाया जाए और उनको इन केन्द्रों में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, जिससे इच्छुक नौजवानों को अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्ध रोजग़ार के नए अवसरों के बारे में जानकारी दी जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जॉब पोर्टल पर कुशल मानव संसाधन के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए।  
इस दौरान रोजग़ार सृजन मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने प्रमुख सचिव श्रीमति जसप्रीत तलवाड़ और डायरैक्टर श्रीमति दीप्ति उप्पल समेत एस.ए.एस. नगर, बठिंडा, लुधियाना और पटियाला में पिछले दिनों करवाए गए ‘‘स्टार्टअप चैलेंज’’ मुकाबलों के विजेताओं के साथ बातचीत की, जिससे उनको दरपेश चुनौतियों और उनकी सरकार से उम्मीदों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। कैबिनेट मंत्री ने उनको हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।  
श्री अमन अरोड़ा ने आगामी स्टार्टअप्स को सही दिशा देने में इनक्यूबेटरों की भूमिका की भी समीक्षा की।  
इस बैठक में स्टार्टअप पंजाब के संयुक्त डायरैक्टर श्री दीपइन्दर ढिल्लों, चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स (सी.आई.आई.) के एग्जिक्यूटिव श्रीमति अचिंत कौर, इनोवेशन मिशन पंजाब के सी.ई.ओ. श्री सोमवीर सिंह, ऐसोचैम के सहायक डायरैक्टर प्रियंका, मुंजाल बी.सी.यू. सैंटर ऑफ इनोवेशन एंड ऐंटरप्रीन्योरशिप, लुधियाना के डायरैक्टर श्री शिबानन्दा दाश और उद्योगपति श्री रजनीश धवन भी मौजूद थे।

Related Post