DECEMBER 9, 2022
post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Latest update

कौन-सी जेब में रखना चाहिए फोन ?

post-img

कौन-सी जेब में रखना चाहिए फोन? 100 में से 100 लोग नहीं जानते, गलत पॉकेट में रखा तो बना देगा नपुंसक!

In which pocket you should keep phone : स्मार्टफोन रखना समय की जरूरत हो गया है. महिलाएं तो कई बार अपने पर्स में फोन रख लेती हैं, मगर पुरुषों को आप हमेशा फोन को जेब में रखते हुए ही देखेंगे. ज्यादातर लोग पैंट की आगे की पॉकेट में रखते हैं. कुछ लोग तो शर्ट की जेब में रख लेते हैं. कुछ रिसर्च करने वालों का मानना है कि फोन से निकलने वाले रेडिएशन मानव शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. यदि शर्ट में रखा जाए तो दिल को दिक्कत हो सकती है और यदि पैंट में रखा जाए तो प्राइवेट पार्ट्स को प्रॉब्लम होगी. तो आखिर कौन-सी जेब में रखें?In which pocket should you keep smartphone : स्मार्टफोन समय की जरूरत बन चुका है. यदि कोई व्यक्ति स्मार्टफोन नहीं रखता है तो एक तरह से वह दुनिया से कट जाता है. यही वजह है कि लोग हर समय इसे अपने साथ ही रखते हैं, और सभी लोग आदत से इतने मजबूर हो गए हैं कि बिना किसी काम के भी फोन स्क्रोल करते हैं. फोन जिंदगी का अहम हिस्सा तो बन गया है, लेकिन ये कई तरह की बीमारियों के साथ आता है.Phone related things people don't know : फोन का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि लोग इसे टॉयलेट तक में साथ ले जाते हैं, और पास रखने के लिए हमेशा इसे जेब में रख लेते हैं. खासतौर पर ऐसा मर्दों के साथ होता है. कई बार मर्द घर में रहते हुए भी फोन को लोवर की जेब में रख लेते हैं, और बाहर जाते समय तो रखते ही हैं. लेकिन यकीन मानिए 100 में से 100 मर्दों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि ऐसा करने पर क्या बड़ा नुकसान हो सकता है.Harm keeping phone in pocket : जेब में फोन रखने से क्या-क्या नुकसान? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड फोन को आप अपनी जेब में रखते हैं तो आपको शरीर को 2 से 7 गुणा रेडिएशन झेलना पड़ता है. यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि फोन रेडिएशन को भी कैंसर की एक वजह माना जाता है. आपको जान हैरानी होगी कि यह रेडिएशन आपके डीएनए स्ट्रक्चर को बदल सकता है. इससे नपुंसकता तक का खतरा रहता है और दिल से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.If you keep phone in pant's pocket : उनका यह भी कहना है कि अगर आप अपनी पैंट की जेब में सेलफोन रखते हैं तो इसका रेडिएशन (Radiation) आपकी हड्डियों खासकर कूल्हे की हड्डियों को कमजोर कर सकता है.फिर कहा रखें स्मार्टफोन? आप अपने फोन को किसी ऐसी जेब में न रखे जहां से आपके नाजुक अंग नजदीक हों. सबसे बेहतर तो यही होगा कि आप किसी पर्स या बैग में फोन रखें, लेकिन अगर ऐसा नहीं कर सकते तो फिर सेलफोन के पीछे की जेब में रखें. यहां फोन रखते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसका पिछला हिस्सा ऊपर रहे ताकि आपका शरीर उसके कम से कम रेडिएशन के संपर्क में आए.



Related Post