
"पटियाला के पोलो ग्राउंड में खेल वतन पंजाब 2024 की शुरुआत"....
- by Jasbeer Singh
- August 26, 2024

पटियाला ( २६अगस्त२०२४ ) : खेलों के महाकुंभ *खेल वतन पंजाब 2024*सीजन तीसरा के तहत मार्शल पटियाला के पोलो ग्राउंड में पहुंची, कैबिनेट मंत्री डॉ बलबीर तथा चेतन सिंह जोड़े माजरा ने किया स्वागत इस मौके स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डॉक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान का सपना था कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है जिसके लिए नौजवानों को शिक्षित करना तथा खेलों के प्रति जागरूक करने अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। डॉ बलबीर ने कहा कि खेलों में नौजवानों की रुचि होगी तो दूसरे गलत कामों में ध्यान जाएगा नहीं। खेलों के साथ नौजवानों का मानसिक विकास ग्रेट होता है। डॉ बलबीर ने कहा कि पहले ओलंपियनस कोई नाम राशि मिलती थी लेकिन यहां प्राइमरी स्कूल के बच्चों को भी नाम दिए जा रहे हैं तथा खेलों के लिए तैयारी करने के लिए भी मदद की जा रही है। खेलों के आधार पर पंजाब सरकार नौकरियां भी दे रही है।डॉ बलबीर ने कहा किआने वाले समय में दिल्ली की तर्ज पर स्विमिंग पूल जिमनास्टिक रूम आदि बनाए जा रहे हैं।
Popular Tags:
Related Post
Popular News
Hot Categories
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.