post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Patiala News

पटियाला में ट्रैफिक मुलाजिम पर सवाल उठाने वाले नागरिक बना चर्चा का विषय!.....

post-img

पटियाला (9अक्टूबर २०२४ ) : खबर है पटियाला से ,हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति ट्रैफिक मुलाजिम से सवाल कर रहा है।वीडियो बनाने वाला व्यक्ति ट्रैफिक मुलाजिम से पूछ रहा है जब मेरी गाड़ी का चालान काटा जा रहा है तो आपकी गाड़ी भी सड़क के बीच 1 घंटे से खड़ी है,सवाल का जवाब देने से भागे ट्रैफिक मुलाजिम, वीडियो हुई वायरल सारे मामले पर डीसीपी ट्रैफिक अछरू राम का स्पष्टीकरण आया सामने ...कहा एम्बुलेंस फंसे होने के कारण मुलाजिम वहां पर भेजे गए थे। इमरजेंसी होने के कारण मुलायम सिविल कपड़ों में ही वहां से पर गया था और टोह वन से गाड़ियों को आगे पीछे कर एंबुलेंस के निकलने का रास्ता बनाया गया।

Related Post