post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

National

बजरंग दल ने पकड़ा गौवंशों से भरा ट्रक, पुलिस ने दो ट्रक चालकों को लिया हिरास्त में

post-img

बजरंग दल हिन्दुस्तान व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कल रात एक गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब से राजस्थान ट्रक में गौवंशों को भरकर ले जा रहे एक ट्रक को नाकेबंदी दौरान पकड़ा और ट्रक में मौजूद गऊओं को छुडवाते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ट्रक में सवार दो लोगों को काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार बजरंग दल के संयोजक शिव रिणवंा ने बताया कि कल रात उन्हें कुछ गौभक्तों ने सूचना दी कि गुमजाल से ट्रक में गौवंशों को भरकर राजस्थान ले जाया जा रहा है जिस पर उन्होंनें गौसंवकों की मदद से रात करीब 1 बजे उक्त ट्रक को नाकाबंदी कर रुकवाया तो देखा कि उसमें गौवंशों को ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था। जिसमें 11 गाएं, 1 सांढ व 1 बछडा भी शामिल था, इनमें एक गाय गर्भवती थी, जिसने सुबह के समय एक बछडे को जन्म दिया। सूचना मिलने पर खुईयां पुलिस के थाना प्रभारी रमन कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और ट्रक से गौवंशों को छुडवाकर किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ट्रक में सवार दो लोगों की पहचान कालूराम व महीराम निवासी बीकानेर के तौर पर हुई। जिनके खिलाफ पुलिस ने पशु सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी ने कहा कि जांच में पता चला है कि उक्त लोग इन गौवंशों को अपने ट्रक में बीकानेर पालने हेतू लेकर जा रहे थे ना कि तस्करी करने के लिए। लेकिन इन्होंंने गौवंशों को ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था जिनमें एक गर्भवती गाय भी थी जिसकी जान भी जा सकती थी जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है इसलिए इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं उन्होंनें कहा कि झूठी अफवाहें फैलाना व बिनां वजह नेशनल हाईवे जाम कर लोगों को परेशान करना भी अपराध है। ऐसे करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Related Post