post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

National

स्कूल में आग लगने से कई छात्रों की हुई मौत

post-img

स्कूल में आग लगने से कई छात्रों की हुई मौत नई दिल्ली, 6 सितम्बर : केन्या में एक स्कूल न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी में आग लगने के कारण बड़ा हादसा होने का समाचार है। इस हादसे में छात्रावास में आग लगने से 17 छात्रों की मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका जताई है। पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने बताया कि न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी में बृहस्पतिवार रात आग लगी और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आग किस कारण से लगी।

Related Post