post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

डाक विभाग दे रहा है स्कूल के छात्रों को 6000 रुपए प्रतिवर्ष की स्कॉलरशिप,पढ़िए पूरी खबर ....

post-img

LATEST UPDATE : डाक विभाग के द्वारा दीनदयाल स्पर्श योजना 2024 शुरू की गई है। इस योजना के तहत स्कूल के छात्रों को 6000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 सितंबर 2024 तक अपना आवेदन कर सकते है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत मेधावी स्टूडेंट को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जा रहा है। दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा। इस योजना के तहत भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट स्कुल में पढ़ने वाले स्टूडेंट को लाभ दिया जाएगा। डाक विभाग द्वारा इस योजना के तहत 500 रुपए प्रतिमाह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप पुरे एक साल के लिए प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप के लिए आप 9 सितंबर तक अपना आवेदन कर सकते हो। परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2024 को किया जाएगा। परीक्षा 50 अंको की होगी और इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इस स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। इस परीक्षा में डाक विभाग से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, विज्ञान आदि के प्रश्न भी पूछे जाएंगे। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पोस्ट ऑफिस की दीनदयाल स्पर्श योजना 2024 के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाले है। इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना में आवेदन के लिए पात्रताए, आवेदन प्रक्रिया, लाभ आदि के बारे में बताने वाले है।

Related Post