post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Punjab

भिवानी से एक दर्दनाक खबर , एक व्यक्ति की चाकू से गोद कर की ह्त्या ....

post-img

भिवानी : भिवानी के कदम हॉस्पिटल के निकट एक व्यक्ति की मौत। बता दे की दो पक्षों में फोन पर कहां सुनी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि इस बीच एक शख्स की जान चली गई। नवीन मृतक और भाई संदीप की दिल्ली से ले कर आ रहा था जो के फौज में नौकरी करता है और नवीन के साथ आकाश था और रस्ते में आकाश की 3 आरोपी के साथ फोन पर बहस हो गई और फिर बाद में दोनों पक्ष की कदम हॉस्पिटल के पास लडाई हुई जिसके बाद 3 आरोपियों ने नवीन पर बर्फ के सुंभे और चाकू से हमला कर दिया और जैसे बाद नवीन की मौके पर ही मौत हो गई और भाई संदीप घायल हो गया और आरोपी अभी फरार है और मृतक का भिवानी के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं मामले की पुलिस जांच में जुटी गई हैं।

Related Post