
राजेंद्रा हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ हुई छेड़छाड़ ....
- by Jasbeer Singh
- September 13, 2024
-1726228701.jpg)
पटियाला : देर रात पटियाला के सरकारी राजेंद्रा हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी का मामला आया सामने, जूनियर डॉक्टरों का कहना ईसीजी टेक्निशियन द्वारा घटना को दिया गया अंजाम, इस मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के मेंबर डॉक्टर महताब ने बताया कि एक तरफ हम अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार के साथ संघर्ष कर रहे हैं।दूसरी तरफ अस्पताल के अंदर ही ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है। हमने लिखित रूप में प्रिंसिपल को शिकायत भेज दी है हमारी मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।इस मामले पर जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज पटियाला के प्रिंसिपल डॉक्टर राजन अग्रवाल ने बताया कि आज दोपहर 2:30 बजे के करीब मेरे पास लिखित रूप में डॉक्टरों द्वारा यह है एप्लीकेशन दी गई है। डॉक्टर अग्रवाल नेकहा कि इन मामलों के लिए सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी बनी हुई है जिसके में इस एप्लीकेशन को भेज दिया गया है अब दोनों पक्ष कमेटी के सामने पेश होंगे फिलहाल जिस टेक्नीशियन पर आरोप लगे हैं उसे द्वारा हमें कुछ भी लिखित रूप में कुछ भी नहीं दिया गया।