post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Punjab

करनाल में दांपत्य जीवन का दर्दनाक अंत, पति-पत्नी ने लगाई फांसी ........

post-img

करनाल (26 August 2024 ) : करनाल के घरौंडा में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसमें पति और पत्नी दोनों ने फांसी लगा ली। फांसी लगाने की वजह सामने नहीं आई है पर मृतक अजय का भाई बताता है कि जहां उसकी भाभी काम कर रही थी, वहां पर कोई किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। राधा और अजय की शादी 5 साल पहले हुई थी, राधा ने घर के कमरे में फांसी लगाई, वहीं अजय ने घर के बाहर अमरूद के पेड़ पर फांसी लगाई। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने परिवार के सदस्यों से और उनके रिश्तेदारों से जानकारी जुटा रही है। दोनों का 3 साल का एक बच्चा है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन इस मामले ने सबको चौंका कर रख दिया है, देखना ये होगा कि इस मामले में क्या कुछ सामने निकलकर आता है।

Related Post