post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

अज्ञात वाहन ने आठ गायों की ली जान - तीन गाय बुरी तरह से जख्मी .....

post-img

फरीदाबाद (17 August 2024 ) : बीती रात फरीदाबाद - गुरुग्राम रोड पर अज्ञात वाहन ने आठ गायों की जान ले ली जबकि दो तीन अन्य गाय बुरी तरह से जख्मी है जिनका इलाज किया जा रहा है । कटरा की सूचना मिलते ही गौ रक्षक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आशंका जताई है कि गायों को जानबूझकर मारा गया है। उनका कहना था कि सभी गायों के शव काफी दूर-दूर तक मिले हैं जिससे जाहिर होता है कि वाहन द्वारा उन्हें दूर-दूर तक घसीटा गया है । इस मौके पर क्या नाम है पशु चिकित्सा विकास मलिक ने आठ गायों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन अन्य गाय घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है । सूरजकुंड थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और गौ रक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया । पुलिस अधिकारी का कहना था कि इस पूरे मामले में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ।

Related Post