

फाजिल्का 12 अक्टूबर :15 अक्टूबर को आम पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले जिला पुलिस ने आज यहां फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसएसपी विरिंदर सिंह बराड़ ने किया. इस मौके पर एसएसपी विरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के मुताबिक यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पंचायत चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी और शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. इस मौके पर उन्होंने पूरे पुलिस बल को पेशेवर तरीके से चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने लोगों से बिना किसी भय, भय या लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की। इस मौके पर एसपी प्रदीप सिंह संधू, एसपी रमनीश चौधरी, एसपी करणवीर सिंह, सभी डीएसपी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे.