
Punjab
0
Punjab भर में छुट्टी का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय व अन्य संस्थान
- by Jasbeer Singh
- June 20, 2024
-1718876813.jpg)
चंडीगढ़: पंजाब में 22 जून को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। दरअसल, 22 जून (शनिवार) को कबीर जयंती है, जिस कारण सभी सरकारी कार्यालयों अन्य संस्थानों और व्यापारिक इकाइयों (कमर्शियल यूनिट) में छुट्टी रहेगी। पंजाब सरकार ने वर्ष 2024 की आधिकारिक छुट्टियों की सूची में इस दिन छुट्टी की घोषणा की है। गौरतलब है कि भीषण गर्मी के कारण पंजाब भर के स्कूल-कॉलेजों में पहले ही छुट्टियां हो चुकी है।