post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Punjab

"मोगा में युवती ने जहरीली दवाई निगलकर की आत्महत्या"....

post-img

पंजाब ( मोगा) २६ अगस्त २०२४ : : मोगा जिला के गांव तखानवध की रहने वाली 23 साला युवती ने प्रेमी के धोखा देने को लेकर कोई जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली उसको मोगा के सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया गया जिस को वहा से नायक हालत देखते हुए फरीदकोट रैफर किया गया यहां इलाज के दुरान उसकी मौत हो गाई।तीन लोगो के ऊपर मामला दर्ज। एक आरोपी को किया गिरफतार । वही जानकारी देते हुए जांच अधिकारी कुलवंत सिंह ने कहा के हमारे पास मृतक कर्मजीत कौर के पिता इकबाल सिंह ने शिकयत दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी बूकन वाला रोड पे अपनी मोसी के घर आया जाया करती थी मोसी और मोसी की बेटी ने उसकी मुलाकात घर के पास रहते गुरप्रीत के साथ उसकी मुलाकात करवाई जिस से दोनो के बीच प्रेम संबंध बन गए जब मृतक लड़की को पता चला के गुरप्रीत सिंह पहले से ही शादी शुदा है और उसके दो बच्चे है कर्मजीत कौर ने धोखा मिलने के कारण कोई जहरीली वस्तु निगल ली और उसकी मौत हो गाई। इकबाल सिंह के बियानो पे मृतक कर्मजीत कौर की मोसी सिमरनजीत कौर उसकी बेटी आशु और गुरप्रीत सिंह के ऊपर आत्महत्या करने को मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया दोनो की तलाश जारी है शव का पोस्ट मार्टम के शव को वारिसों के हवाले कर दिया गया।

Related Post