post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Latest update

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरुप लेने पहुंचे कर्मचारियों को देख बुजुर्ग महिला ने निकाली तलवार.....

post-img

पटियाला (६ सितम्बर २०२४ ) :श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरुप लेने गए एसजीपीसी मुलाजिमों और निहंग सिंह को देखकर बुजुर्ग महिला ने निकाली तलवार,निहंग सिंह का इल्ज़ाम बुजुर्ग महिला द्वारा मर्यादा भंग की जा रही थी, मामले पर जानकारी देते हुए कोतवाली इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि संजय कालोनी में एक गुरु सिख माता द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया हुआ था। हमें सूचना मिली कि सत्कार कमेटी और कुछ सिख जत्थेबंदियों के मैंबर वहां पहुंचे हुए हैं जिन्हें इतराज है कि यहां गुरु मर्यादा भंग की जा रही है। इंचार्ज ढिल्लों ने बताया कि हमनें तुरंत गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में एसजीपीसी को सूचित किया। जिन्होंने आकर गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरुप को आपने साथ ले जाकर गुरुद्वारा साहिब में सुशोभित किया। इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों बताया कि वहां किसी प्रकार बेअदबी नहीं हुई।निहंग सिंह ने बताया कि हमें सुचना मिली थी यहां गुरु साहिब का प्रकाश तो किया हुआ है लेकिन मर्यादा अनुसार रोजाना ना तो प्रकाश किया जा रहा है और न ही सुख आसन के लिए इन के पास पीड़ा साहिब है।घर में इन्होंने प्रवासी रखें हुए हैं जो बीड़ी तम्बाकू का सेवन करते हैं। निहंग सिंह ने बताया कि माता हमारे साथ झगड़ रही थी। लेकिन आज एसजीपीसी मुलाजमो के साथ मिलकर हमने महाराज जी के स्वरूप को गुरुद्वारा से दुख द्वारा साहिब में से शोभित कर दिया है निहंग सिंह ने कहा कि अपने गांव, कस्बे ,शहर में इस बात का ध्यान रखें इस प्रकार कोई गुरु मर्यादा भंग तो नहीं कर रहा।

Related Post