post

Jasbeer Singh

(Chief Editor)

Punjab

अपहरण कर ऑटो चालक का कत्ल...

post-img

सोहना शहर थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय ऑटो चालक की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव सोमवार रात दो बजे केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के पीछे से बरामद किया गया। उसके हाथ और पैर बांधे हुए थे। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे।सोमवार दोपहर से लापता था ऑटो चालक पुलिस के अनुसार, ऑटो चालक की पहचान सोहना के रायसीना गांव निवासी कुलदीप के रूप में की गई। कुलदीप जीडी गोयनका के बच्चों को ऑटो से लाने-ले जाने का काम करता था। शहर सोहना थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मंगलवार सुबह दो आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया।

Related Post